दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी, 58 जरूरतमंद परिवारों को बांटा निःशुल्क राशन

Service campaign of Dashmesh Roti Bank continues, free ration distributed to 58 needy families

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद 58 परिवारों को महीने भर का निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया गया है। सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक लगातार समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । नेत्रहीन सरबजीत सिंह की प्रेरणा से स्थापित दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज 58 जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक माह की भांति निशुल्क राशन वितरित किया गया है इन जरूरतमंद परिवारों में विधवा महिलाएं दिव्यांग, कुष्ट रोगी एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं जो प्रत्येक माह रोटी बैंक द्वारा दिए गए राशन का लाभ उठा रहे हैं।
दशमेश रोटी बैंक की सचिव सरबजीत सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि रोटी बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमन्त तक मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि आज हमें सबको मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि रोटी बैंक पिछले करीब 6 सालों से लगातार समाज सेवा कि प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया कि आज भी जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता अनुसार आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सेवा का कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।