सुजानपुर उपमंडल के तहत भटलंबर गांव दुर्लभ प्रजाति का पौंगोलिन जीव पहुंच है । वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। पौंगोलिन नाम का जीव भटलंबर गांव के रूपलाल के घर के नजदीक पहुंच गया था। जिसे देखने के लिए आस-पास के लोग भी काफी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। इस तरह का जीव लोगों ने पहली बार अपने क्षेत्र में देखा। लोगों ने इसकी सूचना शीघ्र वन विभाग को दी। वहीं वन विभाग ने गांव में जाकर पौंगोलिन जीव को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
बता दें कि पौंगोलिन की प्रजाति ड्राई एरिया या फिर नार्थ ईस्ट में पाई जाती है।