हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद

92300 houses outright for Himachal Pradesh, thanks to the Central Government

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने केन्द्र की मोदी सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व मोदी सरकार द्वारा 17500 मकान दिए गए थे और हिमाचल प्रदेश से केन्द्र सरकार को जो कुल सूची गई है उसकी शत-प्रतिशत स्वीकृति केन्द्रीय कैबिनेट ने कर दी है। यानि हिमाचल प्रदेश के 92 हजार गरीबों को पक्के मकान मुहैया करवाने का एक बहुत बड़ा फैेसला आदरणीय मोदी जी ने किया है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण की सरकार है, अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की सरकार है जिसने तय किया है कि हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसका मकान कच्चा हो। जो सूचियां हिमाचल प्रदेश से गई उनको एकमुश्त कवर करने का निर्णय लेना हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है।
डाॅ0 बिन्दल ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी जी का, जगत प्रकाश नड्डा जी का, भाजपानीत एनडीए सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।