आज को यूरोकिड्स प्ले स्कूल कोटलानाला ने फ़ील्ड ट्रिप का आयोजन किया गया जिसके तहत स्कूल के बच्चों को सोलन सदर पुलिस थाना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चो को पुलिस स्टेशन की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया , की किस तरह पुलिस समाज की सेवा के लिए तट पर रहती है । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर यशपाल जी ने यूरोकिड्स के एमडी शोभित बहल को बधाई दी , उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चो के अंदर पुलिस को लेकर जो दर की ग़लत भावना होती है उससे दूर करने में सहायता मिलती है । शोभित बहल ने बताया कि स्कूल इस तरह के आयोजन हर माह कृत रहता है । जिससे बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ साथ सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता है ।
अव्या , अविराज , पार्थ , वर्णिका , एयरिन , जानिस , अद्विता , आयांश , नाइरव , नव्या , मितांश , समदर्श , शारवील , प्रयाण , अद्वित , आदविक , हर्ष , हैवीश , रिद्धित , मिशिता , शिवमोम, वाणी , वीरांशी , वैदेही , इवान , आर्यवीर , शौर्यवीर , अद्विति , आयुष्मान , अन्य , भावीन , अरिहान , गौरांश , सात्विक , नमन , नैया , शिवेन , सक्षम, आराध्य , पृषा , मेधांश , यशिका , वाण्य आदि सभी बच्चो ने आयोजन में भाग लिया