नेपाली मूल के लोग नाहन में मना रहे हरियाली तीज, नेपाली संस्कृति की दिख रही है झलक

People of Nepali origin are celebrating Hariyali Teej in Nahan, a glimpse of Nepali culture is visible

जिला मुख्यालय नाहन में आज नेपाली मूल के लोगों द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया । यहाँ नेपाली संस्कृति देखने को मिल रही है नेपाली मूल के लोगों द्वारा यहां तीन दिनों तक तीज मनाई जाती है।

नाहन शहर में बड़ी संख्या में नेपाली मूल के लोग रहते हैं जो हर साल राजपरिवार के शाही महल में हरियाली तीज मनाते है। नेपाली मूल की महिलाओं व पुरुषों ने बताया कि नेपाल में समुदाय के लोगो द्वारा हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और नेपाल से बाहर रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि नाहन में पिछले कई सालों से नेपाली मूल के लोग अपनी संस्कृति को राजपरिवार के सहयोग से निभा है जिसमे महिलाएं व पुरुष मिलकर नाच