विधायक कुलदीप राठौर ने सेब आयात शुल्क सौ फीसदी करने की उठाई मांग

MLA Kuldeep Rathore raised demand to increase apple import duty to 100%

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सदन में विदेश से आने वाले सब का मुद्दा गुंजा। कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने आयात शुल्क का मामला उठाया और सरकार से पूछा कि क्या इसको लेकर केंद्र सरकार से कोई पत्राचार हुआ है। हालांकि सरकार ने कहा कि फरवरी और मार्च महीने में दो बार केंद्र सरकार को इसको लेकर पत्र लिखा गया लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया।

कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सेब बहुल राज्य है और अधिकतर लोग इस पर ही निर्भर रहते हैं लेकिन आज के समय में सेब में लागत ज्यादा और लाभ काम हो गया है ऊपर से विदेश से जो से आ रहा है उसे हिमाचल के सेब का मूल्य नहीं मिल पाता है। केंद्र सरकार से कई बार विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाने की मांग की गई लेकिन केंद्र सरकार आयात शुल्क बढ़ाने के बजाय कम करने का काम कर रही है । उन्होंने आग्रह किया कि वह भी केंद्र सरकार से इस मामले को उठाए क्योंकि जयराम ठाकुर भी से बहुल क्षेत्र से आते हैं ऐसे में यदि बाहरी बाहरी देश से सब देश में ना आए तो प्रदेश के बागवानों का सेब के अच्छे दाम मिल सकते हैं।