बच्चों के दांत पूर्ण रूप  खराब होने से पहले  चिकित्सक के पास पहुंचे परिजन

The family went to the doctor before the children's teeth were completely damaged

आज के आधुनिक युग में बच्चे ज्यादातर जंक फूड खा रहे हैं जिसकी वजह से उनके दांत छोटी उम्र में ही खराब हो रहे हैं।  इसलिए  उनके परिजनों को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है यह बात सोलन अस्पताल में तैनात डेंटल सर्जन मोनिका ने कही। उन्होंने बताया कि परिजनों को अपने बच्चों के दांतों के स्वास्थ्य की पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता है लेकिन देखा जा रहा है कि वह अपने बच्चों के दांतों की देखभाल की और ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से उनके दांत जल्दी खराब हो रहे हैं
: डॉक्टर मोनिका ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में बच्चे ज्यादातर ट्रॉफी चॉकलेट और अन्य तरह के जंक फूड खा रहे हैं और उसके बाद में वह दांतों की सफाई ठीक से नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से उनके दांत लगातार खराब हो रहे हैं उन्होंने बताया कि अगर बच्चों के दांतों में  दर्द हो रहा है और   कैविटी  उनके दांतों में अधिक जमा हो गई है तो उन्हें तुरंत अपने बच्चों को लेकर अस्पताल आना चाहिए।  चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए ताकि उनके दांतों की उचित देखभाल समय रहते हो सके।  कुछ परिजन समय से बच्चों को अस्पताल लेकर नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से उनके दांत बचाने में बेहद दिक्कत होती है।  इसलिए परिजनों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को हेल्दी फूड ही दें।  जंक फूड को बिल्कुल  भी बच्चों को ना दें ।  उन्हें रात को सोने से पहले उन्हें ब्रश करने की आदत अवश्य डालें।