प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों को और बेहतर बनाने के सरकार बेहद प्रयास कर रही है। यह बात सोलन स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर अजय सिंह कही। उन्होंने बताया कि पीएचसी स्तर पर भी चिकित्स्कों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह नशे से ग्रस्त युवाओं का नशा छुड़ाने में अपनी भूमिका निभा सकें। उनका समय समय पर मार्गदर्शन किया जा रहा है कि वह किस तरह प्रभावी ढंग से वह नशे से ग्रस्त युवाओं की मदद कर सकते हैं ताकि उन्हें नशे से मुक्ति मिल सके।
अधिक जानकारी देते हुए डाक्टर अजय ने बताया कि पीएचसी स्तर पर जिला में जितने भी चिकित्सक हैं उन्हें मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के तहत जागरूक किया जा रहा है ताकि वह नशे से ग्रस्त युवाओं का सही मार्गदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि अभी जो भी युवा सोलन में नशा मुक्ति केंद्र में आ रहे हैं। वह ओपीडी के माध्यम से ही अभी नशा मुक्ति केंद्र में पहुंच रहे थे. लेकिन अब सरकार द्वारा जिला में 8 नई दिशा केंद्र चलाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से नशे से ग्रस्त युवाओं और उनके परिजनों का मार्गदर्शन किया जाता है। इन नई दिशा केंद्रों में योग वाटिका भी खोली गई है। जिसमें उन्हें योग भी सिखाया जाता है। जिसके माध्यम से मानसिक परेशानियों को भी दूर किया जाता है