वार्ड नंबर 6 की पार्षद ने अपने ही वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं उनका मानना है कि जो कार्य उनके वार्ड में हुआ है इसका निर्माण ठीक से नहीं किया गया है और उसकी गुणवत्ता में भारी कमी देखी जा रही है जिसके लिए वार्ड नंबर 6 की पार्षद रेखा सनी ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित में शिकायत भी दी है और इस इस निर्माण कार्य की जांच की मांग भी की है
पार्षद रेखा सनी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर पार्क में जो नगर निगम द्वारा दंगा लगाया गया है उसमें कुछ ही दिनों में बड़ी-बड़ी दरें पड़ गई हैं और देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि वह जल्द ही गिर जाएगा इसलिए उन्होंने इस निर्माण कार्य के खिलाफ कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपा है और जांच की मांग की है
बाइट रेखा साहनी
वहीं जब इस बारे में नगर निगम उपाध्यक्ष मीरा आनंद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वार्ड 6 की पार्षद ने लिखित में शिकायत की है मौके का मुआयना किया गया है और पाया गया है कि वहां कार्य ठीक से नहीं हुआ है जिस कारण इस कार्य की पेमेंट रोक दी गई है और उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है