शिक्षा खंड राजगढ़ की अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकुद प्रतियोगिता राजगढ़ में आरंभ

Sports competition for girls of under 19 age group of Shiksha Khand Rajgarh started in Rajgarh

शिक्षा खंड राजगढ़ की छात्राओ की अंडर 19 आयु वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज से पी. एम.श्री वैद्य सुरत सिहं स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला राजगढ़ मे आरंभ हो गई । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस .डी. एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया । इस मौका शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर छात्राओ ने मुख्य अतिथि के समक्ष आकर्षक मार्च पास्ट सलामी दी। एस डी एम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है और यही समय हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करता है। इस लिए छात्रो को अपने विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करना चाहिये ताकि जीवन सफल हो सके । उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अनुशासन को अपनाना चाहिए । और अनुशासन की शुरुआत हमे खुद से करनी चाहिए । उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में अनुशासन की शुरूआत करनी चाहिये । ठाकुर का कहना था कि छात्र जीवन मे पढ़ाई के साथ साथ खेलो का भी अपना अलग महत्व है । खेलो से जहां छात्रो का शारिरिक व मानसिक विकास होता है वही इससे छात्रो का बौद्विक विकास भी होता है और खेलो से छात्रो में नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है इस खेल कुद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ । इस प्रतियोगिता में राजगढ़ शिक्षा खंड 21 स्कूलों की 301 छात्राएं भाग ले रही है ।