बरसातों में हाथ न मिलाएं ताकि आई इंफेक्शन से दूर रह सकें

Avoid shaking hands during rains to avoid eye infections

बरसात के समय कई तरह की बीमारियां इंसान को घेरने  का प्रयास करती हैं लेकिन अगर हम थोड़ा जागरूक रहे हैं तो हम इन बीमारियों से बच सकते हैं।  यह दावा  सोलन के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बीएस धीमान  ने किया।  उन्होंने बताया कि आजकल आई इंफेक्शन के बेहद मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अगर हम थोड़ा सा जागरूक रहे हैं तो हम इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंफेक्शन के कारण आँखे ला हो रही है उनसे पानी निकलता है और काफी खुजली भी अनुभव होती है।  अगर ऐसा होता  है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
नेत्र चिकित्सक डॉक्टर  बीएस धीमान  ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि बरसात के दिनों में आई इनफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को यह इंफेक्शन होता है और वह किसी दूसरे से हाथ मिलाता है तो यह इन्फेक्शन दूसरे व्यक्ति तक भी फैल जाता है इसलिए हमें अपने हाथ हमेशा धोते रहने चाहिए। जितनी हम अपनी आंखों को साफ रखेंगे उतना ही हम इस बीमारी से बचे रहेंगे