सोलन शहर में बढ़ रही कुत्तों की संख्या नहीं हो रही स्टरलाइजेशन

The number of dogs is increasing in Solan city and sterilization is not being done

सोलन में कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है । लेकिन इस समस्या को लेकर नगर निगम कुछ भी उचित कदम नहीं उठा रही है जिसकी वजह से सोलन शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह कुत्ते शहर वासियों को अपना निशाना बना रहे हैं। रात हो या दिन, छोटे बच्चे हो या बड़े , सभी को यह काटकर घायल कर रहे हैं। जिसकी वजह से शहर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लेकिन नगर निगम उसके बावजूद भी कोई उचित कदम नहीं उठा रही है।

रोष प्रकट करते हुए पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि ,नगर निगम को हर महीने बेसहारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन करनी चाहिए थी। लेकिन वह 6 महीने में भी , एक बार यह काम नहीं कर रही है नगर निगम ने ऑपरेशन थिएटर तो बना दिया है, लेकिन यह ऑपरेशन थिएटर महज मजाक बनकर रह गया है । क्योंकि इस ऑपरेशन थिएटर में कुत्तों के ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं वह चाहते हैं कि नगर निगम इस समस्या की ओर जल्द आकर्षित हो। और शहर में बढ़ रही कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात दिलाए और प्रत्येक माह कुत्तों की स्टरलाइजेशन करे।