बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के केंद्रीय विद्यालय में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त जिला बिलासपुर, आबिद हुसैन सादिक ने की। उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने नामित अध्यक्ष के रूप में बैठक में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। प्राचार्या रिंकू कुमारी ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि छठी कक्षा की छात्रा शिवांजलि पंडित ने स्लोगन लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही विद्यालय की वॉलीबॉल टीम की 16 लड़कियाँ राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के नये भवन निर्माण के लिए ज़मीन हस्तांतरण की प्रक्रिया की जानकारी भी दी।
बैठक में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने विद्यालय द्वारा शुरू किए गए रेडियो चैनल “विद्यालय वाणी” और विद्यालय की ई-पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
संगीत शिक्षक डॉ. राजेश कुमार ने पिछले बैठक की कार्य सूची से सभी को अवगत कराया और अब तक के प्रगति कार्यों की जानकारी दी। बैठक के बाद उपायुक्त ने नवमी और दसवीं कक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए भी प्रेरित किया।