पूर्व सरकार ने हिमाचल के हितों को बेचा,विपक्ष के नेता की सरकार नहीं करवा रहे जासूसी

The previous government sold the interests of Himachal, the government is not spying on the opposition leader

पूर्व सरकार ने हिमाचल के हितों को बेचा,विपक्ष के नेता की सरकार नहीं करवा रहे जासूसी, आरोप बेबुनियाद, सरकार करवाएगी जांच, खबरों में बने रहने के लिए विपक्ष कर रहा वॉकआउट, नेता विपक्ष के साथ उनके विधायक कर रहे छल वॉकआउट में नहीं आ रहे साथ- सीएम नेता विपक्ष के सरकार पर ड्रोन से जासूसी करने के आरोपों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल सरकार किसी की जासूसी नहीं करवा रही है आई मामला गंभीर है इसलिए सरकार इसकी जांच करवाएगी और ईडी और सीबीआई को भी चिठ्ठी लिखकर पूछा जायेगा की कहीं वो नेता विपक्ष की जासूसी तो नहीं करवा रहे हैं। नेता विपक्ष हताश है और बिना बात सुने ही सदन से वॉकआउट कर रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर पूर्व में हिमाचल के हितों को बेचने को आरोप लगाए और कहा कि चार पॉवर प्रोजेक्ट्स में रॉयल्टी को कम करके हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को खराब किया जिसमें संशोधन कर सरकार ने केंद्र सरकार से भी मुद्दा उठाया है और अगर सरकार की शर्तों के मुताबिक इन पॉवर प्रोजेक्ट्स की कंपनियों ने काम नही किया तो सरकार इन्हें अपने अधिकार में ले लेगा।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के वॉकआउट को निराधार बताया आई कहा की विपक्ष बिना पूरी बात सुने ही सदन से वॉकआउट कर रहे हैं। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के साथ उनके साथ छल कर रहे हैं वॉकआउट में सभी विधायक बाहर नहीं आ रहे हैं।