विधान सभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान काफी हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन सरकार से पूछा कि सराज विधान सभा के थुनाग में पूर्व सरकार ने बागवानी कॉलेज बनाने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया था लेकिन वर्तमान सरकार कॉलेज का निर्माण करना नहीं चाहती और इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रही है। राजस्व मंत्री प्रश्न का जवाब देने के बजाय इधर उधर की बाते कर रहे थे और मुख्यमंत्री ने भी जवाब भी संतोषजनक नहीं था। कांग्रेस सरकार ने मंडी जिला के साथ भेदभाव किया है और आते ही संस्थानों को बंद करने का काम किया है। मंडी शिव धाम, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद किया अब बागवानी कॉलेज को भी खत्म करने का सरकार काम कर रही है जो स्वीकार्य नहीं है।