नाहन विधानसभा के विधायक अजय सोलंकी ने किया जन्माष्टमी मेला बेचड़ बाग का समापन

MLA of Nahan Assembly Ajay Solanki concluded the Janmashtami fair at Bechar Bagh

सैनधार क्षेत्र में सदियों से मनाया जाने वाला दो दिवसीय मेला बेचड़ बाग संपन हो गया । इस मेले नाहन विधानसभा के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा मेले का विधिवत समापन किया। उन्होंने अपने संबोधन में मेले में आए लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेला नाम मिलन का है मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता डा वाई एस परमार की जन्म स्थली के समीप बेचड़ बाग जो की समुचे सेन धार क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है । उनकी इच्छा रहेगी की इस स्थान को हर दृष्टि से विकसित किया जाए। उन्होंने विधायक निधि से खेल मैदान निर्माण के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा करते हुए इसके अलावा सामुदायिक भवन व प्रांगण निर्माण के लिए 25 लाख की राशि देने की बात करते हुए कहा कि विकास में जन सहयोग के माध्यम से मेला कमेटी को 15 प्रतिशत तथा इसमें 85 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार डालेगी। उन्होंने इस क्षेत्र में बड़ी घोषणा एवं क्षेत्र की बड़ी मांग को पूरा करवाने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस क्षेत्र के दोरे की बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह तीन बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं जिनके कार्यकाल में रेणुका जी का चहुंमुखी विकास हुआ है।
बेचड बाग में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह एवं पुलिस चोकी खोलने की बात पर कहा कि यहां पर इन चीजों की आवश्यकता है इसे पूरा करवाने के लिए वह मुख्यमंत्री से पुरजोर आग्रह करेंगे। उन्होंने महिलाओं को पेंशन योजना के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पात्र महिलाएं इसके लिए फार्म संबंधित अधिकारी को दें। इससे पूर्व विधायक सोलंकी द्वारा आयूष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों एवं निर्णायक मंडल को शोले पहना कर स्वागत किया।
गौरतलब है की ग्रामीण स्थर तथा पंचायत स्थर पर खेल कूद कबड्डी तथा बॉली बॉल, कुश्ती मटका तोड़, मियिजिक चीयर (कुर्सी )रुमाल प्रतियोगिता, साथ मे महिलाओ की कुश्ती भी करवाई गईं कबड्डी स्पर्धा मे 40 टीमों ने भाव लिया तथा बॉली टीम मे 30 टीम ने भाग लिया जिला सिरमौर के संराहा क्षेत्र के पंचायत स्तर तथा ग्रामीण स्थर बॉली बॉल तथा कबड्डी मे विजेता बनी बॉगधार टीम बॉली मे रनर रही कुश्ती मालिक मे हरि सिंह (मल्ला रोहतक ) 51 हजार नकद राशि प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर आशीष (चंडीगढ़ ) मटका तोड़ मे पहला अंजू बाला महिला मंडल (पराडा B) आशा शर्मा महिला मंडल( गानु) अमरा चौहान महिला मंडल( काबा )म्यूजिक चीयर प्रतियोगिता प्रथम स्थान निर्मला ठाकुर (गानु ) दूसरा स्थान ममता ठाकुर महिला मंडल (क़ागटा फैलग ) रुमाल प्रतियोगिता प्रथम स्थान( पराडा B) दूसरा स्थान महिला मंडल( बेचड़ का बाग़ ) हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पैश किये गये