सत्ता पक्ष के नेताओं की तरह ही अब अधिकारी भी विधानसभा सदन को झूठ बोलकर गुमराह करने का कर रहे हैं काम
करुणामुलको को भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान दी सबसे ज्यादा नौकरियां
भाजपा ने ही करुणामुलक आश्रितों को नौकरी देने के नियमों में किया था परिवर्तन
करुणामूलक आधार पर नौकरी की पात्रता शर्त में किया था बदलाव
पहले केवल 50 वर्ष आयु तक के सेवारत्त कर्मचारी की मृत्यु पर ही आश्रितों को मिलती थी करुणामुलक आधार पर नौकरी
जिसे भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान बढ़ाकर किया था 58 वर्ष
खुद को कर्मचारी हितेषी कहने वाली कांग्रेस सरकार के 20 माह के कार्यकाल में ही कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर कर रहे हैं प्रदर्शन
आपदा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष की गई घोषणाओं के पूरा होने का अभी भी प्रभावितों को इंतजार
7 लाख के मुआवजे की घोषणा करने वाली सरकार ने प्रभावितों को दिए मात्र एक एक लक्ष रुपए
इस वर्ष भी आपदा प्रभावितों के लिए सात लाख रुपए देने कि घोषणा करे सरकार
सत्ता पक्ष के नेताओं की तरह ही अब अधिकारी भी विधानसभा सदन को झूठ बोलकर गुमराह करने का कर रहे हैं काम
