हिमाचल में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और बिजली बचत के लिए स्मार्ट मीटर स्थापित कर रही है। आज सोलन में विभाग द्वारा पहला मीटर स्थापित कर दिया गया है। जल्द ही समूचे सोलन में यह मीटर स्थापित कर दिए जाएंगे। इस मौके पर बिजली बोर्ड के एस सी विनोद वर्मा और अधिशासी अभियंता राहुल वर्मा मौजूद रहे। यह सभी मीटर आप के मोबाइल रीचार्ज की तरह प्रीपेड होंगे। लेकिन शुरूआती तौर पर यह मीटर पोस्टपेड होंगे। जब शहर में पच्चीस प्रतिशत मीटर लग जाएंगे उसके बाद सभी मीटरों को प्रीपेड कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए बिजली विभाग सोलन के एस सी विनोद वर्मा ने बताया कि शिमला और धर्मशाला के बाद अब सोलन में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। दो लाख अस्सी हज़ार मीटर स्थापित किए जाने है। आज पहला मीटर सोलन में स्थापित किया जा चुका है। तीन माह के भीतर पहले के सभी मीटरों को बदल कर स्मार्ट कर दिया जाएगा। इन स्मार्ट मीटरों से जहाँ एक और चोरी को रोका जा सकेगा वहीँ इसमें रीडिंग लेने की आवश्यकता भी नहीं होगी।