सोलन में केवल गिरी योजना से पानी की हो रही सप्लाई अश्विनी में आ चुकी है गाद

In Solan, water is being supplied only from Giri scheme, silt has come in Ashwini.

सोलन में दो उठाऊ पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति होती है।  यह योजनाएं अश्वनी खड्ड और गिरी नदी पर स्थापित की गई है।  लेकिन आज कल बारिश होने के कारण केवल गिरी नदी से ही सोलन में पानी की आपूर्ति की जा रही है।  यह जानकारी डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि एक स्कीम से पानी आने के कारण  पानी की थोड़ी किल्ल्त शहर में देखी जा रही है। लेकिन यह पानी की किल्ल्त अधिक नहीं है।  पानी की सप्लाई चौथे और पांचवें दिन शहर में की जा रही है।
डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है क्योंकि दो जल योजनाओं में से केवल गिरी नदी से ही नगर निगम को पानी मिल रहा है।  अश्वनी खड्ड में गाद आने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही  है  . जिस कारण शहर में पानी की आपूर्ति समय से नहीं हो पा रही है।  उन्होंने बताया कि जितनी सप्लाई आईपीएच द्वारा उन्हें की जा रही है उसका सदुपयोग करते हुए सारे सोलन को समय से पानी देने का प्रयास किया जा रहा है।