जोगिन्द्रनगर में गत एक माह से चोरी की बारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह आखिरकार पुलिस के शिंकजे मेें आ गया है। जोगिन्द्रनगर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है । चोरों द्वारा 2 अगस्त को जोगिन्द्रनगर के काली माता मन्दिर की मूर्ती की नथ चुरा ली थी। जिसकी शिकायत 22 अगस्त को मंदिर की देखभाल तथा पूजा करने वाले संजीव कुमार ने पुलिस शिकायत में की थी जिसमें उन्होनें कहा था वह बाहर गये थे पता चला कि गत 2 अगस्त को गरोडू निवासी रोहित कुमार तथा एक अन्य जिसे रोहित, पीटर कह रहा था मंदिर से बाहर निकले थे जिन्हें उसके भाई ने देखा था उन्हे देखते वह भाग गये थे पुलिस ने दोनों को गिरफतार किया है। दोनों को आज न्यायलय में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दूसरे मामले के तहत पुलिस ने तीन युवकों विशाल ऊर्फ माफिया निवासी बालकरूपी,सुनील कुमार निवासी समलोट,तथा स्वर्ण निवासी मोहनघाटी को गिरफतार किया है सभी पांचो युवकों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच बताई गयी है। थाना प्रभारी सकिनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है चोरों के कब्जे से एक सोने की चेन,2 अंगूठीयां,2 कांटे बरामद किये गये है।
जोगिन्द्रनगर में पिछले एक माह से हो रही चोरी की बारदातों ने पुलिस विभाग की नींद हराम कर दी थी। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा था लेकिन उसके बावजूद भी चोर अपने इरादों को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे थे। हांलाकि पुलिस द्वारा चोरों की धडपकड के लिये क्यूआरटी टीम को फिल्ड में उतारा गया। लेकिन उसके बाद भी चोरों की घटनाओं पर कोई कमी नहीं देखी गयी।
वढती बारदातों को देखते हुये एसपी मण्डी साक्षी वर्मा को खुद यहां आ कर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया तथा असमाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। खैर चोरों के इस गिरोह के पुलिस के हत्थे चढने से अब लोगों ने चैन की सांस ली है।