प्रदेश सरकार बार बार एंटी डिफेक्शन लॉ की बात कर रही है और यह जताना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी उसका विरोध कर रही है। इस पर भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने कतई इसका विरोध नहीं किया है। वह इसका हर चुनावों में स्वागत करती है लेकिन कांग्रेस एंटी डिफेक्शन लॉ का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है और अपने हिसाब से उसे तोड़ मरोड़ कर उपयोग में लाना चाहती है जो भाजपा किसी भी सूरत में होने नहीं देगी।
भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि एंटी डिफेक्शन लॉ का सहारा लेकर कांग्रेस हिमाचल में चुनाव जीतना चाहती है लेकिन अपनी सहूलियत के हिसाब से यह एंटी डिफेक्शन लॉ के केवल नियमों में फेर बदल कर रही है। अगर वास्तव में कांग्रेस की मंशा साफ़ है और वह ईमानदारी से काम करना चाहती है तो वह नियमों से छेड़ छाड़ क्यों कर रही है। उन्हें क़ानून में बदलाव करना चाहिए। अगर वह क़ानून में बदलाव लाते है तो भाजपा उनके साथ खड़ी है और वह उनके इस फैंसले का स्वागत करेगी। लेकिन अगर वह नियमों में ही बदलाव करेगी तो भाजपा उसका पुरजोर विरोध करेगी।