बिलासपुर में मत्स्य सहकारी सभाओं से जुडे मछुवारों ने अपनी मांगों को लेकर मुनीर अख्तर लाली की अगुवाई में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुनीर अख्तर लाली एवं रूप लाल राणा ने कहा कि हरनोडा कोलडैम की बजह से मत्स्य सहकारी सभा दि गोविंद सागर आस्टिज फिशरमैन औद्योगिक सहकारी सभा से जुडे मछुवारों को भारी नुकसान हो रहा है। कोलडैम द्धारा असमय पर छोडने से उनके जाल आदि बह जाते है। जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं , इससे मछली भी नहीं पकडी जाती। व उनकी नावें तक बह जाती हैं। इस समस्या के कारण सभा का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर कई बार एनटीपीसी प्रबंधन व मत्स्य विभाग से कई बार बैठके हो चुकी है। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का जुगाड करना मुश्किल हो गया है। बिलासपुर जिले की गोविंद सागर झील में सलापड से लेकर मंडी भराडी तक करीब 325 परिवार जुडे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि एनटीपीसी कोलडैम से मत्स्य विभाग को दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधी मत्स्य सहकारी सभा को दी जाए।ताकि सभा मछुवारों को नगदी के रूप में आथिक सहायता प्रदान कर सके। यदि प्रदेश सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो सडकों पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी।