बिलासपुर जिले के मछुआरों ने वीरवार को डीसी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनकी रोजीरोटी पर गहरा संकट मंडरा रहा है। मछुआरों ने अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय मछुआरों ने बताया कि हरनोडा कोलडेम के पानी से मत्स्य सहकारी सभा दी गोबिंद सागर ऑस्टिज फिशर मैन को इसका सीधा लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा मछुआरों द्वारा पकड़ी मछली इकठी करने के लिए मोटर बोट चलाना पड़ता है व कर्मचारी भी रखे है। जिसका खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कोलडैम द्वारा बिना सूचना के पानी छोड़ा जाता है जिस वजह से उनके जाल टूट जाते है और पानी के तेज बहाव में मछली भी नहीं पकड़ी जाती है। जिससे मछुआरों को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने इस समस्या का जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।