सोलन नगर निगम की पार्किंग  शुल्क बढ़ने से परेशान क्षेत्रवासी 

Area residents upset due to increase in parking fee of Solan Municipal Corporation

सोलन शहर में बहुत कम पार्किंग है जो पार्किंग नगर निगम ने बनाई है उनके चार्जिस ही बहुत अधिक है।  पिछले वर्ष जो पार्किंग शुल्क 1400 रूपये था उसे बढ़ा कर 2050 कर दिया गया है।  जिसकी वजह से सोलन वासियों में ख़ासा रोष है।  उन्होंने कहा कि शहर की जनता बहुत मुश्किल से वाहन खरीदती है लेकिन उसके बाद उसे खड़ी करने के लिए काफी ज़्यादा शुल्क उसे देना पड़ रहा है जिसकी वजह से एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र वासियों ने कहा कि पार्किंग शुल्क को करीबन 42 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है जो न्यायसंगत नहीं है।  उन्होंने कहा कि वह अधिक शुल्क भी देने को तैयार है लेकिन कम से कम नगर निगम को चाहिए कि वह पार्किंग्स में सुविधाएं भी बढ़ाएं।  उन्होंने कहा कि पार्किंग केवल नशे का अड्डा बनती जा रही है।  जिसकी वजह से महिलाऐं रात को यहाँ आने से भी कतराती है।  अगर किसी ने आपात स्थिति में यहाँ से गुजरना हो तो महिलाऐं तो छोड़ो पुरषों का भी निकलना मुश्किल है क्योंकि असमाजिक तत्वों का यह अड्डा बन चुका है जो चोरियों को भी अंजाम देते रहते है।  रात के समय यहाँ बेतरतीब गाड़ियां लगा दी जाती है आपातकाल में गाड़ियां निकालना बेहद मुश्किल है।  उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि सोलन की मेयर इस और ध्यान देंगी  और उनकी समस्या का हल अवश्य निकालेंगी