भाखड़ा डैम में जलस्तर बढ़ने से 13 जुलाई को छोड़ा जाएगा 16 हज़ार क्यूसेक पानी

जिला उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड नंगल डाऊनशिप ने जानकारी दी है कि गत दिनों से हो रही लगातार वर्षा के चलते भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) के जल स्तर में बढ़ौतरी हुई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भाखड़ा डैम से 19 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लेेकिन बढ़ते हुए पानी भंडारण की क्षमता को मद्देनजर रखते हुए 16 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार भाखड़ा बांध से सतलुज नदी में 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से टर्बाईनों के माध्यम से पानी छोड़ने की क्षमता कुल 35 हज़ार क्यूसेक हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि सतलुज नदी से 30 हज़ार क्यूसेक पानी नक्कियां, लोहंड तथा रोपड़ थर्मल प्लांट के माध्यम से छोड़ा जाएगा। बारिश होने के कारण स्थानीय खड्डो का पानी भाखड़ा और नंगल डैम में गिरता है जिस कारण नंगल डैम की डाऊन स्ट्रीम में कुछ अवधि के लिए करीब 5 हज़ार क्यूसेक पानी बढ़ सकता है।

भाखड़ा मुख्य लाईन/नंगल हाइडल चैनल अचानक बंद होने के कारण लोहंड डाऊन स्ट्रीम के माध्यम से 30 हज़ार क्यूसेक पानी निश्चित अवधि के लिए लोअर नैहरों में छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा अचानक गेट में दिक्कत या किसी भी प्रकार की अन्य समस्या या आकस्मिक स्थिति पर काबू पाने के लिए श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल और नंगल हाइडल चैनल में अल्पवधि के लिए नंगल डाऊन स्ट्रीम से सतलुज नदी में पानी का बहाव बढ़ सकता है।