सनातन धर्म मन्दिर राजगढ़ में 14 वां भक्ति ज्ञान यज्ञ आरंभ ।।
क्लश यात्रा के साथ आरंभ हुआ श्री मद भागवत महायज्ञ ।।
सनातन धर्म मंदिर राजगढ़ में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा आज से आरंभ हो गई यहां काबिले जिक्र है कि सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा पिछले लगभग 14 सालो से आम जनता के सहयोग से विश्व शांति एवं विश्व की प्राकृतिक आपदाओ से रक्षा एवं क्षेत्र की सुख शांति व आम जन मानस के कल्याण के लिए हर यहाँ मंदिर परिसर में भागवत का आयोजन करता आ रहा है । इस बार इस भागवत महायज्ञ में कथा का व्याख्यान भागवताचार्य आचार्य विजय भारद्वाज के मुखारविंद से किया जा रहा है ।
कथावाचक आचार्य विजय भारद्वाज ने कहा कि इस विश्व में सभी सुखी और रोगमुक्त रहे और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े , इसी उदेश्य से समस्त जीव जगत के कल्याण के लिए भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में करवाया जा रहा है । इस ग्रन्थ में धर्म , अर्थ , काम व मोक्ष चारो पुरुषार्थ को प्राप्त करवाने का सामर्थ्य है । भक्ति ,ज्ञान और वैराग्य को हमारे जीवन में प्रविष्ट करवाने का यह सर्वोपरि श्रेष्ठ ग्रंथ है इस ग्रन्थ से जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है । और कलियुग में मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल तरीका इसी ग्रंथ में बताया गया है ।
इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ क्लश यात्रा व शौभायात्रा के साथ हुआ । यह क्लश यात्रा व शौभायात्रा सनातन धर्म मंदिर से शिरगुल देवता मंदिर से आरंभ होकर उसके बाद पुराना बस स्टैड ,नया बस स्टैड़ व सब्जी मंडी होते हुए वापिस शहर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर पंहुची इस बार इस क्लश यात्रा राधा कृष्ण की झांकी विशेष आर्कषण रही । सात दिवसीय इस भक्ति ज्ञान यज्ञ मे प्रतिदिन सुबह सबसे पहले पुराण का मूल पाठ व पूर्वांग पूजन ,भजन कीर्तन, प्रवचन प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक आयोजित होगा उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा 27 अगस्त को हवन , पूर्ण आहुती व विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा ।