चिकित्सकों की हड़ताल जारी,बंद रही OPD सेवाएं,चिकित्सक बोले सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट किया जाए लागू

Doctors strike continues, OPD services remained closed, doctors said Central Protection Act should be implemented

कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद ह*त्या मामले के विरोध जहां पूरे देश भर में प्रदतशन हो रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही। शिमला शहर के अस्पतालों में हड़ताल के कारण ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। इस दौरान आईजीएमसी,DDU ,चमियाना में केवल आपातकालीन में सेवाएं दी गईं। आईजीएमसी व दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल गेट पर डॉक्टरों ने पोस्टर व बैनर हाथ में लेकर विरोध प्रकट किया। अस्पताल में मरीजों को आज सोमवार को भी OPD सेवाएं नहीं मिलीं।हालांकि लोगों को हड़ताल की जानकारी होने के कारण आज ओपीडी के बाहर कुर्सियां खाली रहीं। अस्पताल में चहल पहल भी गायब रही।कुछ लोग जो अस्पताल पहुंचे थे हड़ताल का पता लगने के बाद लोग निराश होकर वापस लौटे। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं ट्रोमा सेंटर में जारी रही।
शिमला के अस्पतालों में में आज न तो ओपीडी चलीं और न ही रूटीन के ऑपरेशन हुए। केएनएच, डीडीयू, चमियाना और जिले के अन्य अस्पतालों में भी यह सेवाएं प्रभावित हैं।

विओ : HMOA के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र राणा ने कहा कि HMOA व अन्य चिकित्सक एसोसिएशन के आह्वान पर सभी चिकित्सक हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में जो जघन्य अपराध हुआ उसकी सभी चिकित्सक निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए एक्ट लाया जाए।उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार से भी मांग करते हैं कि जहां चिकित्सकों की 24×7 सेवाएं है वहां उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।