जौणाजी रोड़ पर पड़े गड्डे हादसों को दे रहे न्योता

Potholes on Jaunaji Road are inviting accidents

जौणाजी रोड़ पर पड़े गड्डे हादसों को दे रहे न्योता : अनिल भनोट
सोलन के जौणाजी रोड़ पर सड़क की हालत बेहद खस्ता है। जिसकी वजह से क्षेत्र वासी बेहद परेशान है। सड़क पर बेहद गहरे गड्डे है जिस पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो चला है। वृद्धों के लिए तो यह सड़क बेहद खतरनाक बन चुकी है। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर क्षेत्र वासी इस सड़क को लेकर कोई शिकायत करते है तो विभाग गड्डों में मिटटी डाल कर इतिश्री कर डालता है। लेकिन एक बारिश में ही मिटटी गड्डों से निकल जाती है और समस्या जस की तस रहती है।

रोष प्रकट करते हुए स्थानीय निवासी रिटायर्ड अधिकारी अनिल भनोट ने बताया कि पशु पालन विभाग के समीप से सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जगह जगह बड़े बड़े गड्डे पड़े हैं। दोपहिया वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा है। बड़े गड्डों के कारण वरिष्ठ नागरिकों में डिस्क की समस्या भी पैदा हो सकती है। वाहनों को तो लगातार नुक्सान भी पहुंच रहा है। इस बारे में वह कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन विभाग कोई बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है। वह चाहते है कि सड़क की मुर्रमत अच्छे ढंग से की जाए ताकि आने जाने वालों को कोई समस्या न हो।