नगें पैर फ़ुटबाल मैच खेल कर जो जीतेगा उसे मिलेगा एक लाख का नकद ईनाम

Whoever wins the football match barefoot will get a cash prize of Rs 1 lakh.

झारखंड से आदिवासी प्रवासी सोलन में कमाई  करने के लिए भारी संख्या में आते हैं और सोलन शहर में बड़ी-बड़ी  इमारतों की नीवं इन्हीं के द्वारा रखी जाती है सारा वर्ष यह बेहद मेहनत करते हैं लेकिन स्वतंत्रता  दिवस के बाद यह कुछ दिन छुट्टी मनाते हैं और सोलन के ठोड़ो  मैदान में जमकर फुटबॉल खेलते हैं इस बार भी सोलन में झारखंड प्रवासी मजदूरों द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीबन50  टीम में भाग ले रही हैं सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता नंगे पैर खेलते हैं

अधिक जानकारी देते हुए झारखंड आदिवासी प्रवासी  सोलन की टीम के अध्यक्ष सोमा  ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वह हर वर्ष हर्षोल्लास से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं और  यह प्रतियोगिता नंगे पैर ही खेलते हैं क्योंकि उन्हें नंगे पैर ही फुटबॉल खेलने की आदत है अगर शूज डालते हैं तो  चोटिल  होने की संभावनाएं बनी रहती हैं उन्होंने कहा कि इस बार करीबन 50  टीम में इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जो मनाली शिमला कुल्लू चंडीगढ़ कालका सोलन परमाणु कसौली से आई हैं उन्होंने कहा कि इस बार जो भी टीम विजेता रहेगी उसे टीम को ₹100000 नगद इनाम दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का वह सारा वर्ष इंतजार करते हैं और खूब आनंद भी उठाते  हैं और इस दौरान कोई भी काम नहीं करता है