भारी बारिश से जमकर हुआ नुकसान, पुल क्षतिग्रस्त होने से संतोषगढ़ रोड बंद

Heavy rain caused huge damage, Santoshgarh road closed due to bridge damage.

भारी बारिश से जमकर हुआ नुकसान, पुल क्षतिग्रस्त होने से संतोषगढ़ रोड बंद, कई जगहों पर पेड़ गिरने से बंद हुए रास्ते। शुक्रवार रात अचानक हुई भारी बारिश के चलते ऊना जिला में भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से संतोषगढ़ वाया रामपुर होकर जाने वाले रोड पर रामपुर में एक पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते लोगों को जाम से भी दो-चार होना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़के दरक गई है, जबकि पेड़ गिरने के चलते भी मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। शनिवार तड़के सब्जी मंडी आने वाले दो किसान क्षतिग्रस्त पुल पर बुरी तरह गिरे जिसके बाद यह मामला सब की नजर में आया। तुरंत घटना को लेकर प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान भेज कर इस मार्ग को पूरी तरह बंद करवाया। ऊना-संतोषगढ़ रोड के बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग से यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया गया लेकिन तंग रास्तों के चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दूसरी तरफ ऐतिहासिक और प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कलां को जाने वाले मार्ग पर डंगोली में एक बड़ा पेड़ गिरने के चलते रास्ता बंद हो गया है।