उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि जिला किन्नौर (Kinnaur) के भावा वैली (Bhava Valley) के कारा क्षेत्र में लगभग 28 व्यक्तियों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके उपरांत पुलिस, एनडीआरएफ(NDRF), आईटीबीपी (ITBP) व होमगार्ड (Homeguard) के बचाव दलों को शीघ्र भेजा गया।
उन्होंने कहा कि कारा में 28 व्यक्ति मवेशियों सहित फंसे हुए थे, जिनमें से 8 व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, 04 ककस्थल फॉर्म, 03 नाथपा के निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी थे, जिन्हें सुरक्षित मूलिंग गांव पहुंचाया गया है। 03 व्यक्ति कारा में मवेशियों की देखरेख के लिए रुके हैं। उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसके अतिरिक्त इंडिया हाईक्स की ट्रैकर टीम के 18 व्यक्तियों को भी काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।