राज्य स्तरीय सायर मेले में कई वर्षो बाद फिर से झोटो की लड़ाई हो सकती है । मुख्य स्वास्थ्य सचिव संजय अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की बैठक में निर्णय लिया गया प्राचीन काल से झोटो की लड़ाई इस मेले की शोभा होती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से अब बंद है। इसे फिर से शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उम्मीद है कि इस बार लोगों को झोटों की लड़ाई देखने को मिलेगी । सायर मेले में पिछले 10 वर्ष बाद मुख्यमंत्री इस मेले का शुभारंभ करेंगे। 2014 के बाद से किसी भी मुख्यमंत्री ने सायर मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है।जिसको लेकर क्षेत्र वासियों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।