आईईसी विश्वविद्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन

Enthusiastic celebration of 78th Independence Day at IEC University

बद्दी, जिला सोलन, 15 अगस्त 2024: आईईसी विश्वविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को संबोधित भी किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने आजादी के बाद से भारत की उल्लेखनीय प्रगति पर भी प्रकाश डाला और युवाओं से भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना था। समारोह का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति और “भारत माता की जय” के स्वरों के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सीनियर मैनेजमेंट ने सभी को मिठाई बाँट कर बधाई दी।