मीडिया से बात करते हुए स्कूल के अध्यापक पवन शर्मा ने बताया कि एक पौधा मां के नाम महिम के तहत आज उनके स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।जिसमें देवदार, बन, कचनार एवं अन्य कई प्रकार के 50 से अधिक पौधे ग्राम पंचायत चामियां के अंतर्गत आने वाले शक्तिघाट में रोपे गए।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए और पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में स्कूल NSS के की प्रभारी सोहनलाल, इको क्लब की प्रभारी नीरजा, अध्यापक पवन शर्मा,मनीष और स्कूल स्टाफ के राहुल, स्कूल के NSS और Eco क्लब के विद्यार्थी उपस्थित रहे।