कल्याण संगठन, मण्डी इकाई की मासिक बैठक का आयोजन श्री के डी अवस्थी जी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक भवन मण्डी में हुई जिसमें 80 पैंशनरों ने भाग लिया और रोष प्रकट किया गया कि माननीय उप मुख्यमंत्रीजी को पैंशनरों की प्रमुख समस्यायों के सम्बन्ध में पिछले 2 वर्षों में कई बार मिले व ज्ञापन दिए परन्तु आज दिन तक मिलने का समय नहीं दिया और हाल ही में सचिवालय शिमला में समय देने के बावजूद सुबह 10 बजे से रात 9.30 बजे तक पैनशरों व बुजुर्गो की अनदेखी की गई, जिसके परिणामस्वरूप ही संगठन की राज्य कार्यकारिणी ने सरकार को जगाने व चेताने हेतु विधानसभा मार्च के निर्णय का लिया है और आज सर्वसम्मति से इसका अनुमोदन किया गया और मण्डी इकाई के सभी सदस्यों ने विधानसभा मार्च में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया गया
इसके साथ सरकार से पुनः मांग की गई की हर माह पैंशन हेतु समुचित राशि अलग से दिए जाएं ताकि बुजुर्गो पैंशनरों को पैंशन नियमित रूप से मिल सके।
इसके अलावा पिछली सरकार के समय से लगभग तीन वर्षों से लम्बित संसोधित पैंशन के एरियर की पहली किस्त रू. 50000/- की अदायगी के साथ दुसरी क़िस्त का भी भुगतान तुरंत किया जाए। साथ ही में सालों से लम्बित चिकित्सा बिलों का समय पर भुगतना कर गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गो को राहत मिल सके।