जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सीमांत गांव बाथू और बाथड़ी में रविवार को भारी बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड में उद्योग जगत को हुए सैकड़ो करोड रुपए के नुकसान जायजा लेने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर वीरवार को घटना स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय एसडीएम राजीव ठाकुर और भाजपा नेता रामकुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि औद्योगिक क्षेत्र में आए इस फ्लैश फ्लड के चलते कई उद्योग पूरी तरह से तबाह हो गए। जबकि इसी हादसे में एक पेट्रोल पंप भी फ्लैश अवे हो गया। हालांकि हादसे के दौरान 18 से 4 साल तक की तीन बालिकाओं की भी बाढ़ के पानी में बहने के चलते मौत हो गई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं सुनी थी लेकिन इस बार आई बाढ़ के क्या कुछ कारण रहे हैं उनको जरूर खोजा जाना चाहिए। इस मौके पर सांसद ने बाढ़ प्रभावित उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।