सांसद अनुराग ठाकुर ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, उद्योग जगत को फ्लैश फ्लड में सैकड़ो करोड़ का हुआ नुकसान

MP Anurag Thakur visited the flood affected area, industry suffered loss worth hundreds of crores in flash flood

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सीमांत गांव बाथू और बाथड़ी में रविवार को भारी बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड में उद्योग जगत को हुए सैकड़ो करोड रुपए के नुकसान जायजा लेने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर वीरवार को घटना स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय एसडीएम राजीव ठाकुर और भाजपा नेता रामकुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि औद्योगिक क्षेत्र में आए इस फ्लैश फ्लड के चलते कई उद्योग पूरी तरह से तबाह हो गए। जबकि इसी हादसे में एक पेट्रोल पंप भी फ्लैश अवे हो गया। हालांकि हादसे के दौरान 18 से 4 साल तक की तीन बालिकाओं की भी बाढ़ के पानी में बहने के चलते मौत हो गई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं सुनी थी लेकिन इस बार आई बाढ़ के क्या कुछ कारण रहे हैं उनको जरूर खोजा जाना चाहिए। इस मौके पर सांसद ने बाढ़ प्रभावित उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।