हिमाचल आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ सोलन के पदाधिकारियों ने आज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ,सीपीएस संजय अवस्थी से मुलाक़ात की और उन्हें आउटसोर्स कर्मचारियों को पेश आ रही दिक्क्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सोलन आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि जब तक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनती, तब तक कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है। इस लिए उनके लिए जल्द कोई निति तैयार की जानी चाहिए ताकि सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों ,बोर्डों ,नगर निगमों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे है। लेकिन उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्हें हमेशा यह डर सताता है कि कहीं उन्हें विभाग से बाहर का रास्ता ने दिखा दिया जाए। इस लिए उन्हें तब तक न निकाला जाए जब तक कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बन जाती। आउटसोर्स कर्मचारियों को सीधा सरकार के अधीन ही रखा जाए। वहीँ वह चाहते है कि वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाए समान कार्य समान वेतन सभी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।