विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं में मनाया गया

Partition Horrors Memorial Day was celebrated on Wednesday in Ghumarwin of district Bilaspur.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं में मनाया गया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ घुमारवीं के विश्राम गृह के पास से निकली गई। पूर्व मंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पअर्पित किए गए। इसके बाद घुमारवीं गांधी चौक तक मौन पद यात्रा निकाली गई।

इस दौरान पूर्व मंत्री व अन्य भाजपा कार्यकर्ता हाथ में बैनर लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां की गई थी। घुमारवीं के निजी होटल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि,धर्म के आधार पर 1947 में हुआ देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है।
हमारे लाखों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।