समरहिल शिव बावड़ी हादसे को एक साल,स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सहित लोगो परिजनों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

One year since Summerhill Shiv Stepwell accident, Health Minister Dhaniram Shandil and family members paid tribute with tearful eyes.

शिमला के शिव बावड़ी हादसे की आज पहली बरसी है आज से ठीक एक साल पहले शिमला के समरहिल शिव बावड़ी में 20 लोग काल का ग्रास बन गए थे। शिव बावड़ी हादसे की पहली बरसी पर दुःखद हादसे में जान गवाने वाले लोगो के लिए श्रद्धांजिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल सहित लोगो ने घटना स्थल पहुँच कर नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान हादसे में जान गवाने वालो के परिजन मौजूद रहे जो हादसे को याद कर भावुक हुए स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि समरहिल शिव बावड़ी हादसा एक हृदय विदारक घटना थी। इसमें कई लोगो ने अपनो को खो दिया , एक परिवार पूरा काल का ग्रास बन गया था और कुल 20 लोगो ने जान गंवाई थी। उन्होने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार ने बीते साल ही घर गवाने वाले लोगो 7 लाख रु की राशि दी थी इस वर्ष भी प्राकृतिक आपदा में भी सरकार लोगो को हर संभव मदद पहुँचा रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घटना स्थल पर के 10 मीटर दायरे व असुरक्षित जगह पर निर्माण वाले सवाल पर कहा कि अगर इसमे सुधार की आवश्यकता है तो जरूर करेंगे ।