सीपीएस सुन्दर ठाकुर का कंगना पर आपदा में सियासत का आरोप

CPS Sundar Thakur accuses Kangana of politics in disaster

सीपीएस सुन्दर ठाकुर का कंगना पर आपदा में सियासत का आरोप, बोले डाकिया ही न बनी रहे कंगना, लोगों का दुःख दर्द भी समझे।

कुल्लू में आई आपदा पर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बागीपुल में 9 और समेज में कुल्लू के 3 लोग लापता हैं। अब तक कुल्लू जिले को 46 करोड़ का नुक्सान हुआ हैं। लोगों का व्यक्तिगत तौर पर 18 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि मलाणा क्षेत्र को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। मलाणा क्षेत्र में मुख्य समस्या राशन और फर्स्ट एड है, जिस के लिए काम किया जा रहा है। बागी के वैली ब्रिज रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने मंडी की सांसद कंगना पर तीखा हमला बोला और कहा कि वह आपदा में सियासत न करें। कंगना कंगना भूल गई है कि अब वो चुनी हुई प्रतिनिधि है। जब आपदा आई तो उन्हे ग्राउंड जीरो पर हेलीकॉप्टर या फिर पैदल पहुंचना चाहिए था। कंगना सहयोग करने के बजाए राजनीतिक टिप्पणियां करती रहीं। उन्होंने कहा था कंगना डाकिए की तरह काम करेंगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका पार्सल ही गुम हो गया, किस पोस्ट ऑफिस से डाक उठानी है और कहां ले जानी है कंगना को पता नहीं चल रहा है।