सोलन में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी मुख्य वजह हर वर्ष की तरह नदी की गाद है। जैसे ही बारिश होती है नदी में गाद आ जाती है जिसकी वजह से उठाऊ पेयजल योजनाएं काम नहीं करती है और नतीजतन शहर में पानी की कमी हो जाती है। लेकिन गाद आने के बाद भी शहर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद नहीं की गई है। शहर वासियों को चौथे और पांचवें दिन पानी दिया जा रहा है। जिसकी वजह से अभी पानी की समस्या ने विकराल रूप नहीं लिया है। यह जानकारी नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि नदी में गाद की वजह से आईपीएच विभाग पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। जिसकी वजह से सोलन शहर के पानी के टैंकों में पानी का स्तर कम होता जा रहा है। जिसकी वजह से कई वार्डों में पानी की किल्लत देखी जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम पूर्ण प्रयास कर रहा है कि शहर में पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद न की जाए। इस लिए कुछ दिनों बाद वार्डों में पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।