40 की उम्र के बाद महिलाओं को पहनना बंद कर देना चाहिए ये कपड़े

बेहतर होगा कि 40 की होते ही आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव ले आएं, नहीं तो आपका इम्प्रेशन कमजोर पड़ने लगेगा

what women over 40 should stop wearing to look more elegant and stylish
इस बात में कोई शक नहीं कि फैशनेबल दिखना हर किसी का हक है। हालांकि, एज फैक्टर इसमें बड़ा रोल प्ले करता है। यही वजह है कि हर व्यक्ति की अलमारी में रखे कपड़ों में बढ़ती उम्र के साथ बदलाव दिखने लगते हैं। उदाहरण के लिए बचपन में घेरदार, फ्रिल वाली छोटी फ्रॉक पहनने वाली लड़कियों की वॉरड्रोब में जींस, पैंट्स, सूट आदि दिखने लगते हैं।

वैसे स्टाइल के मामले में लड़कियों के पास ज्यादा आप्शन्स रहते हैं, जिस वजह से उन्हें ये ध्यान रखना जरूरी है कि एज के साथ कैसे कपड़ों को आउट कर दिया जाए। 40 प्लस हो जाने पर महिलाओं को क्या नहीं पहनना चाहिए, इस बारे में जानना है तो नीचे के पॉइंट्स जरूर पढ़िए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aishwaryaraibachchan_arb)

कार्टून कैरेक्टर वाली टी-शर्ट्स और क्रॉप्ड टॉप

कार्टून कैरेक्टर वाली टी-शर्ट्स और क्रॉप्ड टॉप

40 की उम्र में बार्बी या मिक्की-मिनी माउस वाली टी-शर्ट्स पहनना छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही क्रॉप्ड टॉप्स को भी वॉरड्रोब से बाहर का रास्ता दिखा दें। ऐसा इसलिए क्योंकि आप ऐसी एज ग्रुप में एंटर कर चुकी होती हैं, जिसमें बचकानापन नहीं बल्कि एलिगेंस दिखाना आपकी इमेज को ज्यादा फायदा पहुंचाता है। (फोटो साभार: unsplash)

बुरी फिटिंग के अंडर गार्मेंट्स

बुरी फिटिंग के अंडर गार्मेंट्स

जवानी के दिनों में भले ही आपको लगता हो कि एकदम फिटिंग के अंडर गार्मेंट्स नहीं भी पहनेंगे तो चलेगा, लेकिन 40 में एंटर होने के बाद फिट का खास ख्याल रखें।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि आपकी बॉडी मेनोपॉज की स्टेज के करीब पहुंचने के साथ ही कई तरह के बदलावों से गुजरना शुरू करने वाली होती है और इसे सपोर्ट करने में गुड फिटिंग के अंडरगार्मेंट्स काफी मदद करते हैं। (फोटो साभार: unsplash)

पुरानी फेडिड और लो-राइज जींस

पुरानी फेडिड और लो-राइज जींस

फेडिड जींस डिच करें और इसकी जगह सॉलिड कलर टोन या पैटर्न के बॉटम्स चुनें। साथ ही लो-राइज की जगह मिड राइज और हाइ राइज वेस्टलाइन प्रिफर करें। ये आपको एज के मुताबिक, ज्यादा ग्रेसफुल लुक देगा और साथ ही कॉन्फिडेंट एंड प्रिम-प्रॉपर भी दिखाएगा। (फोटो साभार: unsplash)

फोल्डिड जींस

फोल्डिड जींस

जींस ज्यादा लंबी होने पर आप उसे नीचे से मोड़ लेती थीं? 40 में एंट्री करने के बाद ये करना छोड़ दें। इसकी जगह उसे अपने एंकल लेंथ के हिसाब से कटवाकर हेमलाइन को स्टिच करवाएं। ये आपको क्रिस्प लुक देने में मदद करेगा। (फोटो साभार: unsplash)

न्यू ट्रेंडी डिजाइन वाले बॉटम्स या टॉप्स

न्यू ट्रेंडी डिजाइन वाले बॉटम्स या टॉप्स

समय के साथ ट्रेंड में अलग-अलग तरह के बॉटमवेअर या टॉप्स ट्रेंड में आते रहते हैं। इन्हें ट्राइ करना अच्छी बात भी है। हालांकि, 40 की होने के बाद आपको फिल्टर लगाना जरूरी है। ऐसा कोई भी ट्रेंड जो आपको ओवर द टॉप लुक दे, उसे अपने स्टाइल का हिस्सा न बनने दें। याद रखें कि 40 प्लस होने पर आप पर क्लासी स्टाइल ज्यादा सूट करेंगे। (फोटो साभार: unsplash)

शॉर्ट प्लीटिड स्कर्ट

शॉर्ट प्लीटिड स्कर्ट

शॉर्ट प्लीटिड स्कर्ट यंग गर्ल्स पर काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन एक बार आपने 30 की एज का पूरा ब्रैकेट पार कर लिया, तो इसे पहनना भी छोड़ दें। इसकी जगह ऐसी स्कर्ट्स लें, जो आपके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करें।

सिलेब्स फैशन? बिल्कुल नहीं

सिलेब्स फैशन? बिल्कुल नहीं

इस मामले में हमारा ना कहने का मतलब ये नहीं है कि आपको बीटाउन की हसीनाओं की स्टाइल को बिल्कुल ही फॉलो कर देना छोड़ देना चाहिए। यहां हमारा मतलब सिर्फ ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस चाहे 40 की हों या फिर 60 की, वो आराम से कोई भी क्लोदिंग पीस कैरी कर सकती हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि उनसे ऐसा ही दिखने की उम्मीद की जाती है। वहीं इससे उलट आम जीवन में ज्यादा बोल्ड या ग्लैम लुकिंग कपड़ों का लुक आपकी तरफ बिन मांगा अटेंशन खींच लाएगा।

हम साफ कर दें कि आप क्या पहनती हैं, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। उम्र चाहे जो भी हो, मायने सबसे ज्यादा ये रखता है कि कौन सा कपड़ा आपको कम्फी के साथ ही स्टाइलिश फील करवाते हुए सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बूस्ट करता है। (