अगर आप भी मोबाईल नेक बैंड या एअर बड का इस्तेमाल करते है तो आप के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर आप इसका इस्तेमाल अधिक करते है तो आप को कान खराब होने से ले कर बहरेपन तक की समस्या हो सकती है। यह दावा ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि आज कल के युवा मोबाईल नेक बैंड और एयर बड का इस्तेमाल बहुत अधिक करने लग गए है। जिसकी वजह से उनके सुनने की शक्ति कम हो रही है और कान में दर्द की शिकायतें भी हो रही है।
ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए इयरफोन, हेडफोन या इयर बड्स मुसीबत बनते जा रहे है। ज्यादा देर इस्तेमाल करने से कान के सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। 130 डेसिबल से ऊपर आवाज होने पर कान में दर्द भी होने लग जाता है । ज्यादा बास वाले इयरफोन का वाइब्रेशन ज्यादा होता है इससे कान के पर्दे पर धमक की वजह से नुकसान पहुंचता है। इस लिए इन्हें बेहद कम इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कभी भी किसी के इयरफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इस से भी कई तरह के इंफेक्शन एक दुसरे को फ़ैल सकते है।