कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अब इसका विपरीत असर सोलन नगर निगम के कई क्षेत्रों में देखा जा रहा है। सोलन वार्ड नंबर 6 में अचानक नगर निगम की दुकानों के ऊपर एक डंगा गिर गया जिसकी वजह से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। लेकिन गनीमत यह रही की डंगे में गिरे पत्थरों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। हालांकि जिस वक्त यह घटना घटी तो एक दुकान में दुकानदार भी मौजूद था। जिसने भाग कर अपनी जान बचाई। जैसे ही घटना घटी वार्ड नंबर 6 की पार्षद रेखा साहनी तुरंत मौके पर पहुंची और नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर मौके का जायजा भी लिया और आवश्यक कार्रवाई करने का अग्रावि किया।
अधिक जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 6 की पार्षद रेखा साहनी ने बताया कि वह काफी समय से नगर निगम से आग्रह कर रहे थे कि उन्हें जवाहर पार्क को जाने वाली सड़क बंद करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि वह इस देंगे का निर्माण कार्य आरंभ कर सकें ,लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें यह अनुमति प्रदान नहीं की गई थी जिसकी वजह से टेंडर होने के बावजूद भी ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पा रहा था लेकिन अब यह डंगा गिरने की वजह से आपात सिटी में इस कार्य को कल ही आरंभ कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि डंगा गिरने की वजह से कई नुकसानों को भी नुकसान पहुंचा है।