विकास के लाभ जन-जन तक समय पर पहंुचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

It is the priority of the state government to ensure that the benefits of development reach the people on time.

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन को सरल बनना और विकास के लाभ जन-जन तक समय पर पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलानिया के कोठी जमोगी में जन समस्याएं सुनने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने कैबिनेट सहयोगियों, कर्मचारियों और जन-जन के सहयोग से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने और लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व की गई 05 गारंटियां पूरी कर दी हैं। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही न केवल अन्य गांरटियां पूरी होगी अपितु नई योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित भी होंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विकास की गति में तेजी लाने के लिए समाज का एकजुट होना आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश सरकार को सहयोग प्रदान करें ताकि हमारा प्रदेश आर्थिक कठिनाई से निकलकर बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर हो सके।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न विधानसभा उप-चुनावों में हिमाचल की जनता ने देश को जनमत के महत्व से अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव जनमत का सम्मान किया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास हो।
संजय अवस्थी ने कहा कि शीघ्र ही कोठी जमोगी-जंगल चैंईया मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा पास किया जाएगा। इस मार्ग पर लोगों को बस सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या सुलझाने के लिए उचित स्थान पर 63 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षा शालिका निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करें ताकि प्राक्कलन अनुसार धनराशि प्रदान की जा सके। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्षेत्र में नेचर पार्क निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने इस अवसर पर गांव कोठी जमोगी में शौचालय निर्माण के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की। महिला मंडल कोठी जमोगी के भवन की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपए तथा महिला मंडल को 11 रुपए हजार देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर पौधरोपण किया और सभी से पौधरोपण का आग्रह किया।