कसौली में होटल व्यवसायी बिना अनुमति के कर रहा था बोरिंग गाँव वासियो ने किया विरोध

Hotelier in Kasauli was boring without permission, villagers protested

कसौली उपमंडल में बिना किसी अनुमति के  बोरिंग कर कसौली  को छलनी किया जा रहा है।  प्रशासन की रोक टोक के बाद भी कसौली उपमंडल मैं कई लोगों द्वारा व्यवसायिक बोरवेल स्थापित  किए जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है जहां पिछले कल शाम के समय घसान गांव के करीब एक निजी होटल द्वारा चोरी छुपे  बोर किया जा रहा था। जैसे ही इस बात की खबर स्थानीय लोगों को लगी तो वह सभी बोर का विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए।  उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस और संबंधित विभाग को भी दी। आईपीएच  विभाग के एसडीओ  भानु  ने बताया कि इस होटल  के पास बोरिंग करने के लिए कोई भी परमिशन नहीं ली गई है।इस लिए वह बोर नहीं कर सकते है।  जिसकी वजह से उनकी मशीनों को वापिस भेज दिया गया है। बिना अनुमति के कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने तर्क दिया कि बोर होने से उनके प्राकृतिक स्त्रोत सुख जाएंगे।  और बावड़ियां दूषित हो जाएँगी।  इस लिए वह बोर को नहीं होने देंगे।  उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रख कर कसौली में कई होटल चल रहे है तो फिर वह पानी के लिए गैर कानूनी ढंग से बोरिंग करवा कर स्थानीय निवासियों के प्राकृतिक भंडारों को भी नष्ट करने में तुले है जिसे वह नहीं होने देंगे।