हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने सोलन में कांग्रेस सरकार पर कई तीखे तंज कसे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अगर सही समय पर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो हिमाचल प्रदेश में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति आ सकती है वह चाहते हैं की जो जनहित में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिए थे वह पहले की तरह चलते रहे और प्रदेशवासियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अगर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता बाहर का रास्ता दिखा देगी
महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हिमकेयर जैसी योजनाओं को प्रदेश सरकार बंद कर चुकी है। बिजली जो पहले फ्री यूनिट कांग्रेस सरकार ने दिए थे उसे तो बंद किया ही बल्कि जो भाजपा सरकार के समय से फ्री यूनिट मिल रहे थे वह भी बंद कर दिए है। उसके साथ साथ अब पुलिस को मिल रही फ्री सुविधा भी बंद कर दी है। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि जो भी प्रदेश में जन हित की योजनाएं थी वह बंद की जा रही है। यह निर्णय प्रदेश हित में नहीं है जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को जल्द भुगतना पड़ेगा।