सोलन के माल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में पिछले कई महीनो से निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। और जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी इसे पूर्ण होने में और कई महीने लग सकते हैं। कार्य की इस धीमी गति के चलते सोलन शहर वीडियो में काफी रोज देखने को मिल रहा है। उनका मानना है कि जो कार्य कुछ दिनों में होना था। उसको महीने लग रहे हैं जिसकी वजह से सभी को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रोष प्रकट करते हुए रचित साहनी ,राजेंद्र और विकास शहर वासियों ने कहा कि सोलन शहर का मुख्य पार्क चिल्ड्रन पार्क है जिस में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। उन्हें उम्मीद थी कि इस पार्क का जल्द ही स्वरूप बदलेगा और लोगों को एक अच्छा बैठने का स्थल मिलेगा लेकिन यहां पर पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। जगह-जगह पार्क में निर्माण सामग्री फैली हुई है जिस कारण लोगों को बैठने की उचित जगह भी नहीं मिल रही है। वहीं बच्चों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका सबसे मूल कारण है कि निर्माण कार्य चींटी की चाल से चल रहा है वह चाहते हैं कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।