जोगिंदरनगर में चोरों के हौसले बुलंद, मजदूरों की झोपड़ियों को भी नही छोड़ा

The courage of thieves in Joginder Nagar is high, they did not even spare the huts of laborers.

जोगिंद्रनगर में चोरों ने एक बार फिर चोरी की बारदात को अंजाम देते हुये शहर के करीब 12 झुगीयों में तोडफोड़ की व पालतू कुत्ते को भी तेजधार दार हथियार से मौ*त के घाट उतार दिया चोरों ने झुगीयों में टीवी,एलइडी,एफडी, सिलेण्डर व झुगीयों में रखा सामान सहित नकदी को भी चुरा के ले गये।
शहर के साथ लगती इन झुगीयों में रहने वाले राजस्थान के रहने वाले सभी लोग अपने घर राजस्थान को गये थे। जब उन्हें इस चोरी का पता चला तो साथ लगते राजस्थानी मूल के लोगों ने दो लोगों को पकड पुलिस के हवाले किया है। उधर पुलिस दोनों से पूछताछ रही है।
उधर जोगिन्द्रनगर उपमंडल में बीते दो माह में ही करीब 20 चोरी की बारदातें पेश आ चुकी है लेकिन चोर पुलिस के शिकंजे से अब भी बाहर है। जोगिन्द्रनगर मेें दस माह में ही दो थाना प्रभारी बदल दिये गये अब भी जोगिन्द्रनगर थाने मेें कोई थानेदार नहीं है
बीते दिनों आहजू मे सरेआम छात्रा से बैग छीना गया। भराडू में बैंक में पेंशन लेने गए बजुर्ग के बैग से 50 हजार रूपये चुरा लिये गये इलाके के लोगों की लाखों की सम्मति चोर चुरा ले गये लेकिन फिर भी पुलिस चोरों को ढूंढने में असफल रही है