विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी मेले चल रहे हैं। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार 13 अगस्त को अष्टमी है। इस दिन मां ज्वालामुखी की दिव्य ज्योतियों के दर्शन करने से कई गुना अधिक फल मिलता है।
वही मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या में दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए छठे, सातवें व अष्टमी तक ज्वालाजी मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी दर्शनों में असुविधा न हो।
मां ज्वाला के दर्शनों को आए हुए श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ भजन कीर्तन कर रहे हैं मां के जयकारे लगा रहे हैं और श्रावण अष्टमी मेलों में दर्शन करके अपने आप को सौभाग्य शाली मान रहे हैं।